राजगढ़ःविहिप ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश, दिवगंतों को दी श्रद्वांजलि

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःविहिप ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश, दिवगंतों को दी श्रद्वांजलि


राजगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को विहिप बजरंगदल के आव्हान पर सकल हिन्दू सामज एकत्रित हुआ, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए नगर में आंतकवाद की अर्थी निकाली और पीपल चौराहा ब्यावरा पर आतंकवाद का पुतला दहन किया साथ ही हिन्दू संगठनों के द्वारा हमले में शहीद हुए दिवगंतों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई।

आक्रोशित समाज के लोगों ने आंतकवाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से दोषियों सहित इस घटना से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान संत समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी नही जागे तो जो आज कश्मीर में हुआ है वह कल आपके-हमारे घर में होगा, अब पत्थर का जबाव पत्थर से देना होगा, वैसे अहिंसा परम धर्म है पर धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी गलत नही है, पिछले कई सालों से धर्म देखकर हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे है अब यह बर्दाश्त नही किया जाएगा।

इस मौके पर संत रघुनाथदास महाराज, सतीश नागर, कामेशकृष्ण, अजय तिवारी, लोकेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद शास्त्री, विहिप जिला मंत्री हर्ष तोमर, जिला कोषाध्यक्ष संतोष चैरसिया, पिंकू बना, देवराज दांगी, विजय कुशवाह, प्रशांत गवली, भूपेन्द्र गुर्जर, शैलू प्रजापति,समाज के संतोष शिवहरे, चंद्रकांत त्रिपाठी, बिहारीलाल चैधरी, अमित शर्मा, विष्णू साहू, प्रिंस छावड़ा, डाॅ.डीके.गुप्ता, मुकेश सेन, दीपक सामरे, उत्कर्ष शर्मा, हिमांशू सोनी, राजेश राठौर सहित अन्य हिन्दू समाजजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story