राजगढ़ः मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराने के विरोध में विहिप बजरंगदल ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़, 18 जुलाई (हि.स.)। जिले के नरसिंहगढ़ में माहर्रम जूलूस में धारदार हथियार व फिलिस्तीन देश का झंडा फहराने के विरोध में गुरुवार को विहिप बजरंगदल के नेतृत्व में हिन्दू समाज ने थानाप्रभारी एसएस.चैहान को कार्रवाई के मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि बीते रोज माहर्रम के जुलूस के दौरान फिलीस्तीन देश का झंडा लहराया गया, जो कि देशद्रोही की मानसिकता का प्रतीक है। जिसमें जानबूझकर हिन्दूओं (भारतबासियों) की भावनाओं का आहत करने का प्रयास किया गया।
मामले में आयोजन समिति,झंडा लहराने वाले पर और आपत्तिजनक नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि दो दिन के अंदर सख्त कार्रवाई नही की जाती है तो हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करने को विवश होगा। इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि यह पूर्वनियोजित तरीके से कृत्य किया गया है, जिसमें नाबालिग को आगे रखकर सोची समझी साजिश रची गई है। मामले में आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए नही तो संगठन उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।