राजगढ़ः सेवा सप्ताह में विहिप बजरंगदल ने मुक्तिधाम पर की साफ-सफाई

WhatsApp Channel Join Now


राजगढ़, 19 मार्च (हि.स.)।बजरंगदल द्वारा 12 से 19 मार्च तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके निमित्त पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने रविवार को ब्यावरा मुक्तिधाम पहुंचकर साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया।

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद विभाग सेवा प्रमुख डाॅ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि हर साल देश भर में बजरंगदल सेवा सप्ताह का कार्यक्रम का संचालन करता है, जिसके तहत मठ-मंदिर, मुक्तिधाम की साफ-सफाई, पौधारोपण, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य जनहित के कार्य किए जाते है। इस मौके पर मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष डाॅ.केसी.मिश्रा, विहिप जिलाअध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिलामंत्री हर्ष तोमर, जिला सहसंयोजक शैलेन्द्रसिंह नरुका, प्रखंड उपाध्यक्ष गोपाल तिवारी,प्रखंड संयोजक गोलू बग्गन, प्रखंडमंत्री विजय कुशवाह, प्रखंड सहमंत्री शैलू प्रजापति, अंकित सोनी, प्रशांत गवली, चिराग गुर्जर, नगर अध्यक्ष गुलशन कारपेंटर, नगरमंत्री मुकेश कुशवाह, नगर संयोजक अखिलेश चैहान, पवन जाटव, विक्की साहू,अभिषेक राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Share this story