जबलपुर : चोरी की बिजली से रोशन बंगले में विजलेंस टीम ने मारा छापा 

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : चोरी की बिजली से रोशन बंगले में विजलेंस टीम ने मारा छापा 


जबलपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। फूटाताल फीडर अंतर्गत भानतलैया नगर निगम जोन ऑफिस के बाजू में स्थित एक बंगले में आज बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने छापा मारा। कार्यपालन यंत्री एलके नामदेव ने बताया कि पिछले कुछ माह से फूटाताल फीडर अंतर्गत रहने वाले राकेश सोनकर का 70 हजार रुपए बिल बाकी था। लेकिन इसके बाद से रिकॉर्ड में बिल कम आ रहा था।

छापा मारने पर पता चला कि वे शंट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे, जिससे उनका पूरा बंगला रोशन हो रहा था। इसके अलावा बंगले में ही चार्जिंग प्वाइंट बने थे, जिसके जरिए ई-रिक्शा भी चार्ज हो रहे थे। पूरा बंगला ही चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था। बिजली विभाग के अनुसार यह छापामार कारवाई लगातार जारी रहेगी खासकर सघन बस्तियों में इस कारवाई को लक्षित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story