मंदसौर: विद्या भारती की अखिल भारतीय तीन दिवसीय साधारण सभा बैठक का हुई प्रारंभ
मंदसौर, 8 जून (हि.स.)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा बैठक का शुभारंभ शनिवार को संजीत मार्ग स्थित सरस्वती विहार परिसर में हुआ। इसके उद्धघाटन के अवसर पर शुद्धाद्वैत पुष्टिमार्ग के गोस्वामी दिव्येश कुमार महाराज तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय महामंत्री अवनीश भटनागर उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय बैठक में देश के सभी प्रांतों से 300 से अधिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के परिचय एवं स्वागत के पश्चात संस्थान के महामंत्री भटनागर ने पिछले वर्ष 2023- 24 का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में 114 नए जिलों में विद्या भारती का कार्य प्रारंभ होकर 642 जिले कार्ययुक्त हो गए हैं।
इस अवसर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो की हिन्दी एवं अंग्रेजी के अतिरिक्त 10 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाती है, तथा जिसमें देश भर में 20 लाख से अधिक विद्यार्थी तथा 2.5 लाख से अधिक शिक्षक एवं पालक सम्मिलित होते हैं इस परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा तृतीय से द्वादश तक संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
वर्तमान में कुल 12098 औपचारिक विद्यालय तथा 8465 अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 20563 विद्यालयों के माध्यम से 33 लाख 25 हजार 513 छात्रों को संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है । श्री भटनागर ने इस वर्ष के प्रमुख शैक्षिक कार्यक्रमों, अखिल भारतीय स्तर के खेलकूद समारोह, विज्ञान मेला, गणित मेला तथा संस्कृति महोत्सव की जानकारी प्रस्तुत की तथा विद्या भारती के विद्यार्थियों द्वारा पिछले वर्ष तथा इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामो में मेधावी छात्र सूची में स्थान पाने तथा सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल रहे पूर्व छात्रों की संख्या का उत्साहजनक आंकड़ा प्रस्तुत किया।
दिन भर चली चर्चा में विद्या भारती के कार्य के भौगोलिक विस्तार तथा गुणवत्ता विकास के कार्यों की उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा तथा वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति की गई। प्रारंभ हुई यह बैठक 10 जून 2024 तक चलेगी जिसमें अनेक शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विषयों पर विद्या भारती की भूमिका पर चिंतन कर आगामी वर्ष के लिए कार्यक्रम एवं लक्ष्य का निर्धारण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।