विदिशा: कुत्ता उठा लाया नवजात का शव, श्मशान घाट के पास नोचते देख लोगों ने छुड़ाया
विदिशा, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा मेंउस समय सनसनी फैल गई जबश्मशान घाट के पास एक लावारिस कुत्ते के मुंह में लोगों ने नवजात का शव देखा। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाकर शव को नोंचने से बचाया और मामले की सूचना पुलिस काे दी गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को दोबारा दफन करा दिया है। देहात पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर मानस भवन के पास स्थित पाराशरी श्मशान घाट के पास एक नवजात शिशु का शव कुत्ता अपने जबड़े में दबाए दिखा। जिसके बाद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे कुछ लोगों ने फौरन वहां जमा कुत्तों को भगाया और शव को छुड़ाया। मौके पर मौजूद मुरारी नामक युवक ने बताया कि वह अपने परिचित के अंतिम संस्कार में आया था, तभी यह घटना सामने आई। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। देहात थाना निरीक्षक मनोज दुबे ने बताया कि देखने में नवजात करीब 4 से 5 महीने का लग रहा था। आशंका है कि श्मशान घाट के पास दफनाए गए नवजातों को कभी-कभी कबर बिज्जू जैसे जानवर जमीन खोदकर बाहर निकाल लेते हैं। संभव है कि इसी कारण शव बाहर आया हो और कुत्तों ने उसे उठा लिया हो। फिलहाल नवजात के शव को दोबारा दफन करा दिया गया है। देहात पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

