दतिया: मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला शातिर बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार

दतिया: मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला शातिर बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
दतिया: मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला शातिर बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार


दतिया, 30 नवम्बर (हि.स.)। जिले के गोदन थाना के भिटारी ग्राम कुटी सरकार राम जानकी मंदिर से आठ दिन पूर्व मूर्ति चोरी करने वाला शातिर बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश से पुलिस टीम ने सीता और लक्ष्मण के अन्य मूर्तियां भी बरामद की है।

यह खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने नवीन कंट्रोल रूम में पत्रकारों के समक्ष किया है। बता दे कि भिटारी ग्राम के राम जानकी मंदिर से मूर्तियां चोरी करने वाला चोर अंतरराजजीय बदमाश है। पुलिस ने आरोपी किरनपाल सिंह पुत्र भगत सिंह नि लिखि थाना हसनपुर जिला पलवल को घटना के 8वें दिन गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था तथा हरियाणा की लोकेशन मिलने पर वही डेरा जमाकर दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई मूर्तियों को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी शातिर बदमाश है जिसके ऊपर अन्य राज्यों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।आरोपी नशीला पदार्थ खिलाकर मंदिर में चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम।

ग्रामवासियों ने पुलिसटीम का किया स्वागत

पुलिस अधीक्षक और चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का कुटी सरकार मंदिर समिति भिटारी के सदस्यों ने पुलिस टीम को शॉल-श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story