उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को आएंगे ग्वालियर

WhatsApp Channel Join Now
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को आएंगे ग्वालियर


ग्वालियर, 3 मई (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार, 04 मई को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप राष्ट्रपति धनखड़ इस दिन सायंकाल लगभग 5.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुंचेगे। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल उनका स्वागत कर अगवानी करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ सायंकाल 6.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचेंगे और यहाँ पर प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

उप राष्ट्रपति सायंकाल लगभग 7.30 बजे मेला मैदान पहुँचकर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र के विवाह पश्चात स्वागत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे रात्रि लगभग 8.15 बजे विमानतल पहुंचकर वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story