जबलपुर : विहिप की दो दिवसीय प्रांत बैठक संपन्न

जबलपुर, 12 मार्च (हि.स.)। विश्वहिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक जबलपुर विभाग के सिहोरा में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद भोपाल क्षेत्र के अधिकारी जुगराजधर पूरे समय रहे। बैठक की अध्यक्षता परम पूज्य संत स्वामी ब्रह्मानंद एवं प्रांत अध्यक्ष सुनील भागचंदानी ने की। दो दिवसीय बैठक में कुल नौ सत्र हुए,जिसमें पिछले दिनों प्रयागराज में संपन्न हुई केंद्रीय बैठक के विषय,केंद्रीय प्रस्तावों का वचन किया गया। श्रेणीश:और विभागस: बैठक के माध्यम से संगठन विस्तार,दृढ़ीकरण,खण्ड स्तर और ग्राम तक कार्य पहुंचने की योजना बनी। देश,धर्म और समाज विरोधी शक्तियों के कुत्सित षडयंत्र के विरुद्ध,ग्राम-ग्राम तक जन जागरण के माध्यम से,जिहाद एवं धर्मान्तरण कराने वाले विधर्मियो को रोकने व इस धर्म युद्ध में उनको परास्त करने,सचेत करने की विस्तृत योजना बनी।
बैठक के बारे में विहिप की ओर से प्रचार मंत्री ने बताया कि विहिप,केंद्र सरकार से हिन्दू मंदिरों के स्वामित्व का अधिकार हिन्दू संस्थाओं को देने के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्य विस्तार,समाज का वैचारिक प्रबोधन,समाज के वंचित वर्गों के लिए सेवा कार्य,मतांतरण,लव जिहाद,गौहत्या एवं गौ तस्करी जैसे विषयों पर निर्णय एवं चर्चा हुई। इस बैठक में आज जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर भी विस्तार से चर्चा के साथ बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं परिषद शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण की योजना भी तय हुईl
बैठक में प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री जीतेंद्र बर्मा, सह मंत्रियों प्रदीप गुप्ता एवं राजबहादुर जायसवाल सहित क्षेत्र, प्रांत, विभाग एवं 34 जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं पूर्णकालिक सम्मिलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक