राजगढ़ःवीर बाल दिवस पर विद्यालय व महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःवीर बाल दिवस पर विद्यालय व महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम आयोजित


राजगढ़, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री काॅलेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रोडमल नागर ने कहा कि अद्वितीय बलिदानों की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ी साहस, त्याग और धर्म की रक्षा के महत्व को समझ सके। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंदसिंह और उनके वीर साहिबजादों का बलिदान आज भी देश और समाज को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता है।

इस मौके पर पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंदसिंह के जीवन, विचारों एवं उनके द्वारा किए गए कार्याें को हमें जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिखों के गुरुओं ने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय अपने धर्म और सिद्वांतों की रक्षा के लिए बलिदान दिया। कार्यक्रम के दौरान सुरजीतसिंह ने बताया कि इस दिन मुगलों के अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए शहीद हुए गुरु गोविंदसिंह के चारों पुत्रों के शौर्य और त्याग का स्मरण किया जाता है।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डाॅ.इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।इसी क्रम में महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, रैली के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. विपिन खरे ने वीर बालकों के अदम्य साहस एवं राष्ट्रप्रेम का स्मरण करते हुए कहा कि अल्पायु में साहिबजादों ने अन्याय के समक्ष झुकने से इंकार कर धर्म एवं आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने विद्यार्थियों से इन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने व राष्ट्रहित में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और नैतिकता को अपनाने का आव्हान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story