राजगढ़ः वटकेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी, वेदमंत्रों के साथ किया जलाभिषेक
राजगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को सारंगपुर स्थित वटकेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी निकाली गई, जिसमें दूल्हा बनकर महादेव रथ पर विराजमान हुए और नगर का भ्रमण किया। कालीसिंध नदी के घाट पर गार्ड आफ आनर और वेदमंत्रों के साथ महादेव का जलाभिषेक किया गया। परम्परानुसार सारंगपुर स्थित वटकेश्वर महादेव मंदिर से महादेव मित्र मंडल के तत्वावधान में शाही सवारी निकाली गई, जिसमें शिवजी रथ पर दूल्हा बनकर विराजमान हुए।
भगवान महाकाल दूल्हा बनकर कालीसिंध नदी के घाट पर पहुंचे, जहां वेदमंत्रों के साथ जलाभिषेक किया गया वहीं पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर किया। जलाभिषेक के बाद शाही सवारी कालीसिंध घाट से रवाना हुई और नगर में भ्रमण किया। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल रही, जिनका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर सत्कार किया। पूजा-अर्चना के दौरान राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, प्रभारी कलेक्टर महिपकिशोर तेजस्वी, एएसपी आलोक शर्मा, एसडीएम संजय उपाध्याय, एसडीओपी अरविंदसिंह, नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।