मप्र: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने वीर बाल दिवस पर श्यामला हिल्स गुरुद्वारे में दी साहिबजादों को श्रद्धांजलि

मप्र: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने वीर बाल दिवस पर श्यामला हिल्स गुरुद्वारे में दी साहिबजादों को श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने वीर बाल दिवस पर श्यामला हिल्स गुरुद्वारे में दी साहिबजादों को श्रद्धांजलि


भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। सिख गुरुओं ने हमारे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। आज का दिन उनके इसी बलिदान को याद करने का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। आज शहीदी दिवस पर उन साहिबजादों की शहादत को मैं प्रणाम करता हूं, माथा टेकता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर श्यामला हिल्स स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा श्यामला हिल्स स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और माथा टेका। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पगड़ी पहनाई गई। वीडी शर्मा ने श्रद्धालुओं के साथ साहिबजादों के बलिदान पर बनी लघु फिल्म देखी एवं बच्चों को प्रेरक पुस्तकें वितरित की। उन्होंने गुरुद्वारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे साहिबजादों की शहादत के दिन यहां आप लोगों के बीच आने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, नरेंद्र सलूजा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत में विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन झुके नहीं। उनका अमर बलिदान देश के इतिहास में एक प्रेरक अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाए जाने की शुरुआत की है। साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उनके श्री चरणों में मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, माथा टेकता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story