मंत्री उषा ठाकुर ने 'भगवा लव ट्रैप' के पर्चे को बताया आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ षडयंत्र

इंदौर, 26 मई (हि.स.)। इंदौर में दो दिन पहले बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ 'भगवा लव ट्रैप' के पर्चे बांटे जाने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर्चे में मुस्लिम लड़कियों को भगवा लव ट्रैप से बचने के लिए चेताया गया था। अब इस मामले में मध्य प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। मंत्री उषा ठाकुर ने भगवा का समर्थन करते हुए इसे आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ षडयंत्र बताया है।
मंत्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल और आरएसएस को काफिर बताने पर कहा कि ये सब पर्चे बेबुनियाद हैं। यह कुत्सित षड्यंत्र तैयार कर रहे हैं। लव ट्रैप जैसे पर्चों की बात तब उठ रही है जब हम पिछले 25 सालों में धर्मांतरण और लव जिहाद के लाखों प्रमाण पेश कर चुके हैं। तभी तो सरकार को सख्ती के साथ लव जिहाद कानून लाना पड़ा। ये लोग अपनी बातों को छुपाने के लिए लव ट्रैप जैसे पर्चे छपवा रहे हैं। आप कश्मीर फाइल्स देखिए, द केरल स्टोरी देखिए, वहां आपको सच्चाई पता चलेगी। उन्होंने कहा मुस्लिम बेटियां हिंदुओं को अपना जीवनसाथी चुनती हैं, तो सनातन परंपराओं को मानने वाला व्यक्ति उन्हें गृह लक्ष्मी का सम्मान देकर रखता है। उन्होंने कहा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रायोजित तरीके से किए जाने वाले लव जिहाद को सब जानते हैं। यह तो बस नकल कर रहे हैं और अपने षडयंत्रों को छुपाने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।