जबलपुर: रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बच्चे के साथ मारपीट के आरोप पर परिजनों का हंगामा

जबलपुर: रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बच्चे के साथ मारपीट के आरोप पर परिजनों का हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बच्चे के साथ मारपीट के आरोप पर परिजनों का हंगामा


जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। शहर के मालवी चौक में रविवार शाम को एक रेस्टोरेंट में वॉशरूम उपयोग करने को लेकर गुस्साए दुकानदार पर बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों के अनुसार बच्चा वॉशरूम उपयोग करने गया था, जहां दुकानदार ने उसको मारना शुरू कर दिया। उसको मारते हुए परिजनों ने देख लिया जिस पर क्रोधित परिजनों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी।

रविवार रात 7:00 बजे मालवी चौक एक रेस्टोरेंट में घुसकर एक बच्चे ने वॉशरूम का इस्तेमाल कर लिया। इसके बाद मौजूद रेस्टोरेंट संचालक ने ऑब्जेक्शन लिया एवं बच्चे को मना किया, परंतु तब तक बच्चा उपयोग कर बाहर निकल आया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे को रेस्टोरेंट संचालक मार रहा था, जिसका विरोध करने पर उनसे भी अभद्रता करने पर उतारू हो गया। इसी बीच परिजनों में शामिल महिलाओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया बात बढ़ने पर उनके साथ आए पुरुष साथी भी वहां पहुंच गए। जिससे विवाद बढ़ गया एवं मारपीट शुरू हो गई । हंगामा बढ़ते देख लोगों की भीड़ लग गई। इस विवाद और मारपीट में रेस्टोरेंट संचालक घायल हो गया। रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से भी कुछ लोगों के विवाद करने की खबर है।

घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने लॉर्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं हंगामा के बाद बच्चा एवं उसके परिजन वहां से चले गए। इस सब के चलते बच्चे के परिजनों में शामिल महिलाओं ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया जिससे मौके पर भीड़ लग गई। वहीं दुकानदार को इस मामले में हल्की चोट आई है। पुलिस संपूर्ण घटनाक्रम की विवेचना कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story