जबलपुर : प्रधानमंत्री के भ्रमण क्षेत्र को नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित

जबलपुर : प्रधानमंत्री के भ्रमण क्षेत्र को नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : प्रधानमंत्री के भ्रमण क्षेत्र को नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित


जबलपुर , 6 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 7 अप्रैल को शाम 6 बजे जबलपुर में एक रोड शो करने वाले हैं। इसमें 5000 से ज्यादा पुलिस कर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। इन पुलिस कर्मियों के साथ एक एडीजी स्तर के अधिकारी, आईजी स्तर के अधिकारी, 6 डीआईजी स्तर के अधिकारी और अन्य स्तर के अधिकारी भी ड्यूटी कर रहे हैं। वीवीआईपी की सुरक्षा को देखते हुए डुमना विमानतल से थाना गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत रोड शो कार्यक्रम तक आवागमन मार्ग की 15 किलोमीटर तक की परिधि को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार के ड्रोन पैराग्लाइडिंग हॉट एयर बैलून के अलावा अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने शनिवार को नागर विमानन मंत्रलाय नई दिल्ली द्वारा ड्रोन नियम 2021 के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त क्षेत्रों एवं मार्ग की परिधि को अस्थायी रूप से नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित किया है। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ वायुयान अधिनियम 1934 तथा सुसंगत धाराओं,अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story