जबलपुरः मनरेगा व सामाजिक सहभागिता से हो रहे जल स्रोतों के उन्नयन कार्य
- जिला पंचायत सीईओ द्वारा ने विभिन्न गावों का किया दौरा
जबलपुर, 08 जून (हि.स.)। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू इस अभियान को 16 जून तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, तालाब एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवन व संरक्षण का कार्य स्थानीय, सामाजिक, अशासकीय संस्थाओं एवं जनभागीदारी के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह द्वारा शनिवार को पाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिनेकी, आगासौद, ज़रोंद एवं गाड़ाघाट का भ्रमण कर जल स्त्रोतों का चिन्हांकन किया गया। भ्रमण के दौरान बिनेकी में हैंडपंप में सोक पिट का निर्माण कार्य एवं ग्राम में पुराने तालाब की जनभागीदारी से हो रही साफ सफाई का अवलोकन किया गया।
इस दौरान उन्होंने सभी को जन सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। आगासौद में भी सोक पीट का निर्माण, स्कूल भवन में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का प्रगतिरत कार्य देखा और दिशा निर्देश दिए। ग्राम के भ्रमण के दौरान नाले में अतिक्रमण की वजह से फैली गंदगी को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही राजस्व से कराने हेतु निर्देशित किया। जरोंद में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित नहर की साफ सफाई का कार्य देखा और इसको मनरेगा से आवश्यक सुधार हेतु प्रस्ताव स्वीकृत करने हेतु उपयंत्री को निर्देशित किया।
गाड़ाघाट में भ्रमण के दौरान उन्होंने बड़ा तालाब में चल रहे जनभागीदारी से सफाई कार्य का अवलोकन किया। उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर तालाब की विधिवत सफाई और गहरीकरण करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल गंगा अभियान अंतर्गत प्रभावी कार्य किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत मरहटी के ग्राम बबैया के लगभग 25 वर्ष पुराने तालाब जिसका रकवा 1.5 हेक्टेयर का है को पुनर्जीवित करने का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में तालाब से गाद, गंदगी एवं गंदा पानी बाहर निकाला जा रहा है। जहां निस्तार का काम किया जायेगा एवं शेष तालाब के स्वच्छ पानी में मछली पालन की गतिविधियां की जायेगी।
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत मरहटी तालाब की साफ-सफाई ग्राम पंचायत उमरिया बावडी जीर्णोद्धार व मरहटी तालाब की साफ-सफाई, ग्राम पंचायत धनगवा में जन भागीदारी द्वारा नाली का जीर्णोधार एवं सफाई कार्य किया गया। जनपद पंचायत कुंडम में ग्राम पंचायत बिलटुकरी झिरिया नाला तालाब की सफाई की गई, ग्राम रमपुरा ग्राम पंचायत दरगढ में जनभागीदारी से सफाई कार्य, ग्राम पंचायत घुघरा में जनभागीदारी से सिल्ट सफाई कार्य, ग्राम पंचायत लहसर नाडेप की सफाई कार्य, ग्राम पंचायत सरसवा कूप जीर्णोधार, जल गंगा सवंर्धन अभियान अंतर्गत बेलखेडा में सोक पिट का कार्य, ग्राम पंचायत नुनियाकला में नाली सफाई का कार्य, ग्राम पंचायत तिदनी, जनपद पंचायत पनागर अंतर्गत यात्री प्रतीक्षालय का साफ- सफाई का कार्य किया गया, ग्राम पंचायत मुड़िया में शासकीय तलैया में अंदर का पानी जो बहुत गंदा हो चुका था उसकी सफाई बस सिल्ट सफाई का कार्य अभियान के तहत कराया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुरूपिपरिया में जन सहयोग से प्लास्टिक वेस्ट को एकत्र किया गया एवं स्कूल परिसर एवं आगनवाड़ी परिसर की सफाई की गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम कुम्ही, सतधारा एवं डकरवाह में शासकीय शाला परिसर में जनभागीदारी से साफ-सफाई का कार्य किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।