सिवनीः आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल के लिए किया गया रवाना
सिवनी, 8 नवंबर (हि.स.)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के कुरई परिक्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर बीट के ग्राम करजमारा के राजस्व वन क्षेत्र से पेंच टाइगर रिजर्व में पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल ने बुधवार सुबह आदमखोर बाघ का रेस्क्यू किया है। जिसे तीन वन्यप्राणियों के चिकित्सक दल व विभागीय टीम द्वारा वन विहार भोपाल ले जाया जा रहा है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने हिस को बताया कि दक्षिण सिवनी (सामान्य) वनमण्डल के कुरई परिक्षेत्र अंतर्गत राजस्व एवं वनक्षेत्र में विगत दो माह में वन्यप्राणी बाघ द्वारा जनहानि एवं जनघायल के प्रकरण घटित हुए थे, जिस कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त था। घटित प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण सिवनी (साामान्य) वनमण्डल एवं पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी द्वारा संयुक्त रूप से दल गठित कर क्षेत्र में सतत् गश्ती एवं जन जागरूकता हेतु मुनादी कराया जा रहा था, साथ ही वन्यप्राणी बाघ की लोकेशन पता कर उसे रेस्क्यू करने हेतु प्रयास किये जा रहे थे।
वनमंडलाधिकारी ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी, सतपुडा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम एवं वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन ट्रस्ट के वन्यप्राणी चिकित्सकों का दल गठित कर वन्यप्राणी बाघ के रेस्क्यू हेतु लगभग एक सप्ताह से प्रयास किया जा रहा था। क्षेत्र में हाथियों एवं वन अमले के विभिन्न दल गठित कर बाघ का अनुश्रवण कार्य किया जा रहा था। इस कार्य में पुलिस एवं राजस्व विभाग का आवश्यक सहयोग प्राप्त हो रहा था।
वनमंडलाधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिण सिवनी (सामान्य) वनमण्डल के कुरई परिक्षेत्र की गोरखपुर बीट अंतर्गत ग्राम करजमारा के राजस्व क्षेत्र में बाघ के उपस्थित होने के प्रमाण प्राप्त होने पर वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा वन्यप्राणी बाघ को निश्चेत कर सफलतापूर्वक रेस्क्यू कार्य किया गया। बाघ का शारीरिक परीक्षण करने पर प्रौढ़ नर बाघ जिसके जबड़े के केनाइन दांत टूटे हुए थे पाये गये। बाघ शारीरिक रूप से स्वस्थ पाया गया। रेस्क्यू उपरांत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) भोपाल की अनुमति प्राप्त कर बाघ को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेजा गया है।
रेस्क्यू अभियान मुख्य वन संरक्षक सिवनी वृत सिवनी एवं क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन में वनमण्डलाधिकारी दक्षिण सिवनी (सा.) के नेतृत्व में अधीक्षक पेंच मोंगली अभ्यारण्य, सिवनी, उपवनमण्डलाधिकारी सिवनी, दक्षिण सिवनी वनमण्डल तथा पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारियों तथा वन अमले व सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्य में पुलिस, राजस्व अमले एवं स्वास्थ्य विभाग का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।