राजगढ़ः बातों में उलझाकर वृद्ध महिला से कान के टाॅप्स ले गए बदमाश
राजगढ़, 12 जून (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह भोजपुर नाका स्थित मंदिर पर दर्शन करने गई 65 वर्षीय महिला को बातों में उलझाकर अज्ञात बदमाश कान के टाॅप्स लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामले में सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर तलाश शुरु की।
जानकारी के अनुसार भोजपुर नाका के समीप रहने वाली 65 वर्षीय संपतबाई मालवीय घर के समीप मंदिर पर दर्शन करने गई थी, तभी बाइक से दो अज्ञात बदमाश पहुंचे,जिन्होंने महिला को बातों में उलझाकर आधा तौला वजनी सोने के दोनों कान के टाॅप्स उतरवा लिए और मौका पाते ही रफूचक्कर हो गए। बताया गया है कि युवकों ने मंदिर में चढ़ाने के लिए महिला को पांच सौ का नोट दिखाया साथ ही दानराशि को शुद्ध करने के लिए महिला से कान के टाॅप्स उतरवा लिए। बदमाशों ने रुपये के साथ कान के टाॅप्स मंदिर में रखे और कुछ देर बाद कान के टाॅप्स लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका- मुआयना कर पड़ताल शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।