इंदौर में कांग्रेस का अनोखा विरोध, घरों के बाहर बनाई सिलेंडर की रंगोली


इंदौर, 8 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने अपने घर के बाहर सिलेंडर की रंगोली बनाकर महंगाई पर आक्रोश व्यक्त किया। इस रंगोली पर लिखा, ‘मंहगाई की मार, मोदी सरकार’।
इंदाैर में कांग्रेस नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के घर के बाहर रंगोली बनाई गई। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पर भी दो रुपये भाव बढ़ाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। विवेक खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर देश को बड़ी सौगात दी है। वो है ‘महंगाई’, जिस तरह देश में महंगाई से बढ़ रही है इससे अच्छी भारतीय जनता पार्टी देश को कोई ओर सौगात नहीं दे सकती थी। यह देश को महंगाई, बेरोजगारी दे सकती है। खंडेलवाल ने कहा कि एक तरफ उज्ज्वला योजना के तहत रियायती गैस देने की बात की जाती है, दूसरी तरफ हर कुछ महीनों में दाम बढ़ाकर आमजन पर बोझ डाला जा रहा है। सरकार उज्ज्वला योजना के नाम पर बहनों को गैस देने की बात करती है, लेकिन हर बार 50-50 रुपये की बढ़ोतरी करके यह साबित कर देती है कि यह सरकार पूरी तरह से महिला विरोधी है।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब इंदौर के हर मोहल्ले में घरों के बाहर सिलेंडर की रंगोली बनाकर विरोध जताएंगे, ताकि जनता को बताया जा सके कि सरकार वोट लेकर महंगाई और बेरोजगारी थमा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे