अनूपपुर: अनोखी शादी: नेत्रहीन युवक-युवती बंधे परिणय सूत्र में

अनूपपुर: अनोखी शादी: नेत्रहीन युवक-युवती बंधे परिणय सूत्र में
WhatsApp Channel Join Now


अनूपपुर: अनोखी शादी: नेत्रहीन युवक-युवती बंधे परिणय सूत्र में


अनूपपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में शनिवार को एक अनोखी शादी में नेत्रहीन युवक-युवती ने विवाह किया। इतना ही नहीं इस शादी में कन्यादान करने वालों से लेकर बारात में नाचने वाले भी कई लोग नेत्रहीन ही रहें। इस विवाह में वर-वधु से लेकर शादी में शामिल होने व आशीर्वाद देने आए लोग अपने आपको अन्य से बेहतर बताया।

दूल्हा-दुल्हन के साथियों ने बताया कि यदि एक दिव्यांग हो और दूसरा भी दिव्यांग हो तो कहीं ना कहीं एक दूसरे से आपसी प्रेम भाव भी बना रहता है। जब दोनों एक जैसे हो तो यह प्यार और भी मजबूत होता है। एक दूसरे के तालमेल बनाकर यह अपना सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करते हैं।

दिल्ली में हुई थी मुलाकात

अनूपपुर निवासी प्रतीक गुप्ता और दिल्ली निवासी काजल की मुलाकात दिल्ली में ही पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में हुई थी। यहां से दोनों में दोस्ती के बाद प्रेम हुआ और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। वर स्टेट बैंक में कर्मचारी है। वहीं वधु अब प्रतीक की बनकर जीवन बिताएगी। दोस्तों का कहना है कि इन दोनों के बीच में प्रेम था और इन दोनों ने आपस में सामंजस्य बना यह विवाह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story