इंदौरः जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान केन्द्रवार तैनात रहेंगे वालंटियरर्स

इंदौरः जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान केन्द्रवार तैनात रहेंगे वालंटियरर्स
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान केन्द्रवार तैनात रहेंगे वालंटियरर्स


इंदौरः जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान केन्द्रवार तैनात रहेंगे वालंटियरर्स


इंदौरः जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान केन्द्रवार तैनात रहेंगे वालंटियरर्स


- सर्वाधिक मतदान कराने वाले प्रथम 21 वालंटियरर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, बीएलओ भी होंगे पुरस्कृत

इन्दौर, 30 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के मार्गदर्शन में अनेक अनूठी पहल की जा रही है। इसी के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों के साथ वालंटियरर्स भी तैनात किये जा रहे हैं। सर्वाधिक मतदान कराने पर संबंधित वालंटियरर्स/बीएलओ को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी मंगलवार को यहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम तक्षशिला परिसर खण्डवा रोड पर आयोजित एनजीओ एवं वॉलेटिंयर के साथ संवाद कार्यक्रम में दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह, स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारी और एनजीओ तथा वालंटियरर्स मौजूद थे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने मतदान की महत्ता बताते हुये सभी से आग्रह किया कि वे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। यह प्रयास करे कि सभी मतदाता अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करें। लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदान हो इसलिये अनेक नवाचार किये जा रहे हैं। बताया गया कि इंदौर जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक ओर महत्वपूर्ण कवायद की गई है। इसके तहत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान केन्द्र वार बीएलओ और वालंटियरर्स नियुक्त किये गये हैं। यह अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमने बीएलओ, कॉलेज के विद्यार्थियों और युवाओं को वालंटियरर्स भी बनाये हैं। पूर्व के चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों पर कम मतदान हुआ है, वहां विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाए।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदान बूथों पर न्यूनतम 75 प्रतिशत से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बीएलओ, वालंटियरर्स एवं जागरूकता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी। मतदान का लक्ष्य हासिल करने वाले ऐसे सभी बीएलओ को पांच हजार रुपये की पारितोषिक राशि के रूप भी दी जायेगी। मतदान प्रतिशत बढाने में अग्रणी रहने वाले प्रथम 21 मतदान केन्द्रों के वॉलेन्टीयर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा मतदान जागरूकता के माध्यम से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने वाले व्यक्तियों को पदक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

स्वास्थ्य शिविर में दिया मतदान करने का संदेश

इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अधिकाधिक मतदान के लिए कई अनूठे प्रयास किए जा रहे हैं। कहीं महिलाएं रंगोली पर तो कहीं मेहंदी के माध्यम से मतदान करने का संदेश दे रही हैं, तो कहीं मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली जा रही है। दीवारों पर स्लोगन लिखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास इंदौर जिले के ग्राम पंचायत पंचोला ,सांवेर में किया गया, वहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान मतदाता जागरूकता हेतु मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

महिलाओं ने मतदान करने के संदेशों के साथ किया रैम्प वॉक

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए इन्दौर जिले को मतदान में भी अग्रणी बनाने के लिए अनेक नवीन एवं रोचक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर जनपद पंचायत की मुस्कान संकुल स्तरीय संगठन की स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा रेम्प वॉक कर मतदान का संदेश दिया गया। वीडियों सन्देश के माध्यम से भी मतदान की महत्ता बताते हुये महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। रेम्प वॉक में मुस्कान संकूल संगठन की 20 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इसी तरह ग्राम सिंहासा के महिला स्वयं सहायता सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश देते हुये ग्राम वासियों को मतदान का महत्व भी समझाया। महिलाओं द्वारा मतदान करने के सन्देशों को हाथ में ले कर आकर्षक रैम्प वॉक किया गया। इसी प्रकार सिंहासा ग्राम संगठन सांवेर भी दीदियों द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान अवश्य करने का संदेश ग्राम वासियों को देते हुए मतदान का महत्व भी समझाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story