खरगोनः जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता की अनूठी मिशाल

खरगोनः जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता की अनूठी मिशाल
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता की अनूठी मिशाल


खरगोन, 13 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष पहल पर प्रदेश में 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। खरगोन जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के अंतर्गत व्यापक स्तर पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्थित तालाब, बावड़ी, पोखर, नदियों एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण व जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर पौधा रोपण की तैयारी भी की जा रही है।

इस अभियान में जन सहभागिता की अनूठी मिशाल भी बन रही है। आमजन इस अभियान में जुड़ रहे हैं और श्रमदान कर बावड़ी, तालाब, नदियों की सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं। इस अभियान में जन सहभागिता के लिए जिले में वातावरण तैयार करने कलश यात्राएं, नुक्कड़ सभा, जल सम्मेलन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। नगरीय क्षेत्र खरगोन में कुंदा नदी की सफाई में अलग-अलग विभागों के अमले द्वारा श्रमदान किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब गहरीकरण, कंटूर ट्रेंच निर्माण किया जा रहा है।

अफ्रीकी देश तंजानिया की तर्ज पर जल संरक्षण का कार्य

जिले में अफ्रीकी देश तंजानिया की तर्ज पर वीरान एवं बंजर स्थानों पर जल संरक्षण के लिए अर्द्ध चन्द्राकार संरचनाएं बनाई जा रही है। भीकनगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत वलका एवं झिरन्या विकासखण्ड की ग्राम गाडग्याम में अर्द्ध चन्द्राकार संरचनाएं बनाई जा रही है। इन संरचनाओं में घास के बीज डाले जाएंगे। जिससे वर्षा होने पर घास ऊग आएगी और वर्षा के पानी को व्यर्थ बहने से रोकेगी।

जल संरक्षण के 1418 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण से जुड़े 1418 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 42 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और इनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं। शेष कार्य भी भौतिक रूप से पूर्ण हो चुके हैं और उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने की तैयारी हो रही है। इस अभियान के अंतर्गत मनरेगा से कराये जा रहे जल संवर्धन के कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है।

01 लाख 10 हजार 323 पौधे लगाने का लक्ष्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले में 01 लाख 10 हजार 323 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 34 हजार 650 पौधे सामुदायिक स्थलों पर एवं 75 हजार 673 पौधे निजी भूमि पर लगाए जाएंगे। पौधा रोपण के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

भीकनगांव एसडीएम एवं जनपद सीईओ ने किया कार्यों का निरीक्षण

भीकनगांव के एसडीएम बीएस कलेश एवं जनपद पंचायत की सीईओ पूजा मालाकार सैनी ने गुरुवार को जल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पोखरखुर्द की पानी की समस्या का निराकरण करके तालाब गहरीकरणा का कार्य देखा। इस दौरान उन्होंने सरपंच को निर्देश दिए कि सभी किसानों से कहे कि इसकी मिट्टी ले जाए अपने खेतों में डाल ले। मनरेगा के साथ साथ जन सहयोग होगा तो गहरीकरण का कार्य जल्दी पूरा होगा। इसके बाद उन्होंने केदवा में तालाब गहरीकरण का कार्य देखा। यहां पर छोटी तलाई निर्मित हो रही है। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि से पुलिया भी बनाई जा रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत अमनखेड़ी में तालाब गहरीकरण के अलावा कंटूर ट्रेंच के कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इन कार्यों से लगभग 550 ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story