हरदा: केन्द्रीय मंत्री उइके ने राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
हरदा: केन्द्रीय मंत्री उइके ने राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ


हरदा, 23 सितंबर (हि.स.)। भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने सोमवार को नेहरू स्टेडियम में आयोजित 34 वीं सब जुनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 25 सितम्बर तक चलेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि भारत सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिये कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओलम्पिक खेलों सहित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाड़ियों ने गत दिनों में सराहनीय प्रदर्शन किया है और पहले से अधिक मेडल जीते है। इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रदेश के मैहर, बालाघाट, सतना, नरसिंहपुर, खरगोन, रीवा, मण्डला, भोपाल, शहडोल, सिहोर, रायसेन, खण्डवा, जबलपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों की टीमें शामिल हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story