भोपाल: यूनिडो स्वच्छता के क्षेत्र में भोपाल निगम के देगा 11 करोड़ रुपये
भोपाल, 28 जून (हि.स.)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन से यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल टोमास पालेक,एन.पी.सिंह, बी.आर.मिश्रा ने मुलाकात के दौरान निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल ने बायो सी.एन.जी प्लांट के निर्माण का निरीक्षण किया और डोर-टू-डोर व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम एवं कंट्रोल कमांड सिस्टम का भी अवलोकन किया। यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल ने भानपुर खंती के बायो रेमिडिएशन एवं लैंड रिक्लेम कार्य का भी निरीक्षण किया। निगम को 250 सी.एन.जी वाहनों के लिए यूनिडो 11 करोड रूपये देगा।
यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल टोमास पालेक इन्टरनेशनल कन्सलटेंट यूनिडो वियाना, एन.पी.सिंह सीनियर टेक्निकल एडवाइजर यूनिडो, बी.आर.मिश्रा सिटी कोआरडीनेटर ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन से शुक्रवार को प्रातः माता मंदिर स्थित कार्यालय में मुलाकात की। निगम आयुक्त ने यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल ने निगम आयुक्त नारायन के साथ नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर निगम की अपर आयुक्तद्वय सुश्री निधि सिंह व सुश्री टीना यादव, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।
भोपाल शहर को एस.सी.आई.ए.पी प्रोजेक्ट अंतर्गत 1.42 मिलियन यूएस डालर की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, विश्व पर्यावरण संगठन और यूनिडो की परियोजना सस्टेनेबल सिटीज इंटीग्रेटेड अप्रोच प्रोजेक्ट के तहत ये राशि दी जाएगी जिसके अंतर्गत भोपाल, नगर निगम द्वारा 250 सीएनजी डोर-टू-डोर कलेक्शन व्हीकल क्रय की जा रही है। पहले चरण में 125 डोर-टू-डोर वाहन क्रय किये जा चुके है।
यूनिडो के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य टोमास पालेक इन्टरनेशनल कन्सलटेंट यूनिडो वियाना, एन.पी.सिंह सीनियर टेक्निकल एडवाइजर यूनिडो, बी.आर.मिश्रा सिटी कोआरडीनेटर ने निगम के सीएनजी वाहनों का निरीक्षण किया साथ ही 400 टन प्रतिदिन गीले कचरे से बायो सीएनजी प्लांट के निर्माण का भी निरीक्षण किया गया तथा डोर-टू-डोर व्हीकल के ट्रैकिंग सिस्टम एवं कंट्रोल कमांड सेंटर का भी अवलोकन किया गया साथ ही नगर निगम, भोपाल द्वारा भानपुर खंती के बायो रेमिडीएशन एवं लैंड रिक्लेम कार्य का भी अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजू/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।