अनूपपुर: अमरकंटक में मिला अज्ञात विक्षिप्त युवक का शव, मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक में मिला अज्ञात विक्षिप्त युवक का शव, मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ


अनूपपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना के नगर परिषद क्षेत्र के गणेश धूना आश्रम,मंदिर के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात विक्षिप्त युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु अमरकंटक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

जानकारी के अनुसार मृत युवक बीते कुछ दिनों से अमरकंटक नगर में इधर-उधर घूमता देखा जा रहा था। बताया जाता है कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था। उसके हाथ-पैर में सूजन रहती थी और वह हमेशा शाल ओढ़े रहता था। जिससे उसकी हालत दिनोंदिन बिगड़ती चली गई। सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं ने गणेश धूना आश्रम मंदिर जाते समय विक्षिप्त युवक का शव पडा देश पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु अमरकंटक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। ऐसा अनुमान है कि युवक की मृत्यु दो दिन पूर्व ही हो चुकी थी। मृतक की पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज या सामग्री उसके पास नहीं मिली। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को दफनाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा नियमानुसार की गई है। थाना अमरकंटक में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story