विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: गुप्ता

विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: गुप्ता


विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में कर रही है भ्रमण

मन्दसौर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम डिगावमाली, अरनिया निजामुद्दीन, गरोड़ा एवं सागवली, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में टकरावद एवं हिंगोरिया छोटा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा रलायती एवं मोलाखेड़ी बुजुर्ग, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा पगा, खजुरना, जनपद पंचायत सीतामऊ में ढिकनिया, कोटडामाता, शक्करखेड़ी जागीर एवं खेजडिया में भ्रमण किया । यात्रा में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए एवं योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। पात्र हितग्राहियों को तुरंत लाभ भी दिया जा रहा है । यात्रा के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई ।

इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, जिसमें सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कार्य कर रही है। अब ड्रोन के माध्यम से खेती पर दवाई छिड़काव का कार्य होगा । इस दौरान नानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story