महू के पास इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग ढही, दो मजदूराें की मौत

WhatsApp Channel Join Now
महू के पास इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग ढही, दो मजदूराें की मौत


महू, 25 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के महू जिले में बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हाे गया। यहां इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। उन्होंने प्राथमिक तौर पर इसकी वजह बारिश को बताया गया है।

जानकारी अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगें बनाई जा रही हैं। बुधवार तड़के निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर गया। घटना के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे मजदूर ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ा।

उल्‍लेखनीय है कि सुरंगें बनने और हाईवे के निर्माण पूरा होने के बाद खंडवा से इंदौर जाने में लगभग ढाई घंटे समय की बचत होगी। अभी इंदौर से खंडवा जाने में साढ़े चार से पांच घंटे तक लग जाते हैं। पहली सुरंग 500 और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी। इनसे हाइवे पर मोड़ की संख्या घटेगी, जिससे हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story