राजगढ़ः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

राजगढ़ः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


- कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें इससे अगले शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रारंभ हो सके

भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को राजगढ़ में 256 करोड़ लागत के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन और 40 करोड़ की लागत के निर्माणाधीन 200 बिस्तर क्षमता वाले जिला अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र (2025) से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ हो सके, इसके लिए निर्माण कार्य और अन्य औपचारिकताएँ समय से पूर्ण करें।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जिला चिकित्सालय भवन में निर्माणाधीन विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की सुविधाओं के अनुरूप व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिशुओं के वार्ड की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की जाए। जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरा निर्माण करने के लिए उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

इस अवसर पर मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, विधायक अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी मोहन शर्मा सहित चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण पिथौड़े उपस्थित थे।

मोहनपुरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रेशराइज्ड कंट्रोल सिंचाई प्रणाली का किया अवलोकन

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने राजगढ़ में मोहनपुरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की संचालित प्रेशराइज्ड कंट्रोल सिंचाई प्रणाली का अवलोकन किया एवं उसकी बारीकियों से अवगत हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story