बलराम तालाब योजना में एक लाख रूपये तक मिलती है अनुदान राशि

WhatsApp Channel Join Now
बलराम तालाब योजना में एक लाख रूपये तक मिलती है अनुदान राशि


भोपाल, 23 जनवरी (हि.स.)। कृषि विभाग की बलराम तालाब योजना में सामान्य कृषकों को स्वयं के व्यय पर तालाब निर्माण करने पर लागत राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रूपये का लाभ मिलता है। योजना में लघु-सीमान्त कृषकों को लागत राशि का 50 प्रतिशत और अधिकतम 80 हजार रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को लागत राशि का 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाने का प्रावधान है। जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार काे यह जानकारी दी है।

उन्हाेंने बताया कि योजना में वर्ष 2023-24 में 569.30 लाख रूपये की राशि से 662 बलराम तालाब निर्मित किये गये। विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये 5308.34 रुपये का वित्तीय लक्ष्य एवं 6144 बलराम तालाब निर्मित किये जाने का भौतिक लक्ष्य रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story