मप्रः बेकाबू कार भैरव घाट पर दीवार से टकराई, एक परिवार के तीन लोगों की मौत
सीहोर, 10 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सलकनपुर के पास एक टवेरा कार बेकाबू होकर भैरव घाटी पर दीवार से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। कार सवार सभी भोपाल के रहने वाले हैं। सभी लोग शुक्रवार सुबह कार से सलकनपुर स्थित देवी धाम गए थे। शाम को सभी माता बिजासन के दर्शन कर भोपाल लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रहटी थाना प्रभारी राजेश सहारे ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे भैरव घाट पर हुई। कार में 12 लोग सवार थे। सभी भोपाल के निवासी हैं और वे कार में अपने बेटे के मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। लौटते समय गाड़ी की स्पीड अधिक होने से वह भैरव घाट पर बनी दीवार से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और उन्हें भोपाल भेजा जा रहा है।
भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र के चौकसे नगर में रहने वाले भरत पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह मेरे बड़े भाई मोहित पांडेय के तीन महीने के बेटे का मुंडन संस्कार के लिए पिता शारदा पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय समेत टवेरा से सलकनपुर गए थे। गाड़ी में तीन बच्चों समेत 12 लोग थे।
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि बिजासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते समय भैरव घाटी पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। कार घाट की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजेंद्र प्रसाद पांडे (70), शारदा प्रसाद पांडे (72), लक्ष्मी नारायण निवासी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भोपाल के रूप में हुई है। वहीं, मोहित पांडे (33), पुत्र राजेंद्र पांडे, शिखा तिवारी पांडे (29) पत्नी मोहित पांडे, ज्योति वाजपेयी पत्नी भरत पांडे, अपर्णा वाजपेयी पांडे पत्नी सुरेश पांडे, मोनिका पांडे पुत्री राजेंद्र पांडे, गायत्री पांडे, पुष्पलता अवस्थी (90) पत्नी स्व. सुशील अवस्थी, ओम पांडे (5 महीने) पुत्र मोहित पांडे और उषा पांडे पत्नी राजेंद्र पांडे घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।