उज्जैनः बेकाबू कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, 4 लोगों को मौत

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः बेकाबू कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, 4 लोगों को मौत


उज्जैन, 25 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को उन्हेल मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सड़क से उतर कर पलट गई और उसका चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचा कर मामले की जांच शुरू की।

भैरवगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर स्थित टोल नाका से करीब दो किलोमीटर दूर चकरावदा में गोयला गांव के समीप हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक हवा में उछल गई। एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दोनों बाइक पर दो दम्पत्ति सवार थे। हादसे में बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और पुरुष शामिल हैं।

भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि विनोद पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम लेकोडा आंजना उन्हेल अपनी कार से शराब के नशे में भैरवगढ़ से उन्हेल जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार पलट कर खेत में जा गिरी। हादसे में मुंशी पुत्र मुनीर खान निवासी माकडोन और उसकी पत्नी जुबेदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार जसवंत पुत्र ओम लखेरा और उसकी पत्नी निर्मला निवासी ग्राम कुंडला की भी मौत हो गई। दुर्घटना में जसवंत की बाइक जल कर खाक हो गई, जबकि कार चालक विनोद गंभीर रूप से घायल है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story