मप्र: मामा शिवराज का बाल दिवस पर भांजे भांजियों के लिए उमड़ा प्यार, दिया ढेर सारा आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
मप्र: मामा शिवराज का बाल दिवस पर भांजे भांजियों के लिए उमड़ा प्यार, दिया ढेर सारा आशीर्वाद


भोपाल, 14 नवंबर (हि.स.)। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की आज मंगलवार को जयंती है। उनकी जयंती पर 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशभर के अपने भांजे भांजियों के लिए खूब प्यार उमड़ा। उन्होंने सभी को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा प्रिय भांजे-भांजियों, आपको बाल दिवस पर मामा का स्नेहिल आशीर्वाद। मेरे बच्चों,आप अपार ऊर्जा व शक्ति का भण्डार हो। आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करो, ताकि आने वाले समय में अपने गुणों और सामर्थ्य का पूरा लाभ उठा सको। आप सामर्थ्यवान होंगे, तो प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। मेरे बेटे-बेटियों, आप सदैव प्रसन्न रहो, आपके जीवन का हर क्षण आनंद से भरा रहे, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, यही शुभेच्छा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story