उमंग सिंघार ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now
उमंग सिंघार ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश


भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उमंग सिंघार ने बुधवार काे मीडिया काे दिए अपने बयान में आराेप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश में विपक्ष की आवाज को खत्म करना चाहती है। इसी के तहत नेशनल हेराल्ड की फ़ाइल खोली गई और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की जांच जो खत्म हो चुकी थी उसको खोला गया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है।

उमंग सिंघार ने कहा कि दरअसल कांग्रेस ने इलेक्टोरल बांड का मुद्दा उठाया, भाजपा ने इसके जरिये हजारों करोड़ का अवैध चंदा लिया क्या ये करप्शन नहीं है ? भाजपा ने करप्शन को भी देश में लीगल कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी और आईटी जैसी एजेंसियों के जरिये कंपनियों पर भी दबाव बनाती है और चंदा लेती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी सौरभ शर्मा का मामला हुआ जिसमें लोकायुक्त ने चार्जशीट फ़ायल नहीं की और उसे जमानत मिल गयी।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि भाजपा खुद के घोटालों पर कभी जांच नहीं कराती। प्रदेश में जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ, परिवहन घोटाला हुआ और नर्सिंग जैसे घोटाले हुए लेकिन भाजपा की सरकार अपने ही मंत्रियों बचा रही है। इनकी कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ी है। भाजपा के हथकंडों से कांग्रेस पार्टी डरेगी नहीं और जनहित के मुद्दे उठाती रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि अब जरूरत है कि इसपर चर्चा हो कि कैसे भाजपा देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। मेरी मांग है कि जल्द से जल्द सोनिया और राहुल पर लगा केस वापस होना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र बचेगा तो हम और आप बचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story