उमा भारती ने चेक पोस्ट घोटाला को बताया गंभीर मसला, बोलीं- जांच एजेंसियां के लिए परीक्षा की घड़ी है 

WhatsApp Channel Join Now
उमा भारती ने चेक पोस्ट घोटाला को बताया गंभीर मसला, बोलीं- जांच एजेंसियां के लिए परीक्षा की घड़ी है 


उमा भारती ने चेक पोस्ट घोटाला को बताया गंभीर मसला, बोलीं- जांच एजेंसियां के लिए परीक्षा की घड़ी है 


भोपाल, 5 फरवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार मामले में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके दो साथियों शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर को लोकायुक्त कोर्ट ने 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ईडी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती ने असल आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाने की मांग की है।

उमा भारती ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्‍स के ट्वीट कर लिखा कि चेक पोस्ट घोटाले के आरोपी पकड़े गए हैं। अगर जांच में कहीं यह साबित होता है कि इन्होंने अकेले ही यह घोटाले किए हैं तो फिर गहराई में जाने पर यह घोटाला एक गंभीर मसला हो सकता है। जो जांच एजेंसियां जांच में लगी हैं, उनकी दक्षता एवं निष्पक्षता पर लोगों को विश्वास है। अब उन जांच एजेंसियों के लिये यह परीक्षा की घड़ी है कि वह यह बात कहीं खत्म कर देते हैं या गहराई में जाकर के असली महा अपराधियों को पकड़ कर, प्रमाण जुटा कर उन्हें कठोरतम दंड दिला लेते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story