उज्जैनः जनसुनवाई में वृद्धा की गुहार पर एसपी का एक्शन,एक साल की बकाया मजदूरी मौके पर दिलाई
उज्जैन , 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एपी प्रदीप शर्मा ने उसे एक वर्ष की बकाया मजदूरी दिलाई। साथ ही घायल अवस्था में पहुंची वृद्धा का उपचार कराकर उसे सुरक्षित रूप से घर तक पहुंचाया गया।
मंगलवार को जनसुनवाई में करीब 64 वर्षीय वृद्ध महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। महिला की शिकायत को एसपी प्रदीप शर्मा ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए सीएसपी जीवाजीगंज पुष्पा प्रजापति को निर्देशित किया। वृद्ध महिला ने बताया कि वह पंवासा क्षेत्र के केसरबाग स्थित एक केटरिंग ठेकेदार के यहां मजदूरी का कार्य करती थी। ठेकेदार ने बिना कारण बताए उसे काम से हटा दिया और एक साल की मजदूरी का भुगतान नहीं किया, जिससे वह मानसिक और आर्थिक परेशानी में थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी प्रजापति ने तुरंत ठेकेदार से संपर्क किया और बकाया राशि लौटाने की समझाइश दी। पुलिस की पहल के बाद संबंधित ठेकेदार जनसुनवाई स्थल पर पहुंचा, वृद्ध महिला से माफी मांगी और मौके पर ही उसकी पूरी बकाया मजदूरी राशि का भुगतान किया। जनसुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि वृद्ध महिला के शरीर पर चोट लगी हुई थी। इसलिए सीएसपी ने महिला को अपने शासकीय वाहन से अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। उपचार के बाद वृद्ध महिला को सुरक्षित रूप से उसके निवास स्थान तक छोड़ा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

