उज्जैन में स्काई डाइविंग का पांचवा संस्करण आज से, महाकाल की नगरी में मिलेगा रोमांचकारी अनुभव
उज्जैन, 12 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश को प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के लिये विभिन्न आयोजन एवं गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने के उद्देश्य से उज्जैन में स्काई-डाइविंग के पाँचवे संस्करण की आज शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे दताना एयरस्ट्रिप पर शुभारंभ होने जा रहा है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 15 फरवरी 2026 तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटक 10 हजार फीट की ऊँचाई से छलांग लगाकर नए और रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करेंगे।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के चार सफल संस्करणों और एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष पाँचवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। विगत चार संस्करणों में 700 से अधिक पर्यटकों ने इस रोमांचक गतिविधि का आनंद लिया है। दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर प्रेमी आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर सकेंगे। स्काई डाइविंग का शुल्क तीस हज़ार रुपये प्लस जीएसटी रखा गया है। इसका समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक प्रतिभागी www.skyhighindia.com पर बुकिंग कर सकते हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि संस्था मेसर्स गोफोर्थ एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड (स्काई-हाई इंडिया) द्वारा स्काई डाइविंग गतिविधि संचालित की जाएगी। इसके लिए विशेष विमान नया सेसना 182पी (स्काई-डाइविंग के लिए पूर्णतः संशोधित) का उपयोग होगा, जिसकी कुल क्षमता 6 सदस्यों की है। एक समय में 2 प्रतिभागी, 2 प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स के सहयोग से स्काई डाइविंग कर सकेंगे। भविष्य में स्काई डाइविंग के साथ अन्य एयर-बेस्ड गतिविधियाँ भी शुरू की जाएंगी।
आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राइड
शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग का संचालन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) एवं संयुक्त राज्य पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाले एयरक्राफ्ट का पंजीकरण नागरिक विमानन निदेशालय से सुनिश्चित है। संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित स्काई डाइवर एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ गतिविधि संचालित की जाएगी, जिससे प्रतिभागियों को सुरक्षित और यादगार अनुभव प्राप्त हो सके।
एडवेंचर गतिविधियों का भी आयोजन
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश में विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। पर्यटक और एडवेंचर लवर्स जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज (9 से 19 जनवरी 2026), फोरसिथ ट्रेल रन (8 फरवरी 2026), फोरसिथ ट्रेक (24 से 26 जनवरी 2026), बर्ड वॉक (वन विहार भोपाल, बिसन खेड़ी, दौलत बड़ौदा इंदौर, पोआमा नर्सरी छिंदवाड़ा), पेंच ट्रैकिंग ट्रेल सहित कई रोमांचकारी गतिविधियों का अनुभव भी ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

