उज्जैन : किसान की हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 36 बार किए थे चाकू से वार

उज्जैन : किसान की हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 36 बार किए थे चाकू से वार
WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन : किसान की हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 36 बार किए थे चाकू से वार


भोपाल/उज्जैन, 17 मई (हि.स.) । प्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ोन में किसान की हत्या में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने किसान को खेत में सोते समय 36 बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वहीं, घटना के बाद दोनों आरोपित एक शादी में चले गए ताकि किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर दोनों की मोबाइल एक्टिविटी को ट्रेस कर आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।

जानकारी के अनुसार यह घटना उज्जैन जिले के माकड़ौन से करीब 8 किलोमीटर दूर ‎सुमराखेड़ी गांव की है। यहां गुरुवार सुबह किसान रामलाल का शव जमीन पर पड़ा मिला था। ग्राम कोटवार का काम करने वाले उनके बेटे अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे पिता खाना खाकर तालाब के पास हमारे खेत पर रोज की तरह सोने के लिए गए थे। दूसरे दिन गुरुवार सुबह 7 बजे वह पिता के लिए चाय लेकर खेत पहुंचे। देखा तो वे मृत पड़े थे। गर्दन समेत उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में धारदार‎ हथियार से वार के कई निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल की जानकारी निकाली। मौके पर सुमराखेड़ी गांव के ही सुरेश और दिनेश मोंगिया के मोबाइल एक्टिव मिले। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि वे तो शादी में थे। लेकिन सख्ती करने पर दोनों टूट गए। बताया कि किसान रामलाल सिंह (60) से 3 साल से रंजिश है। आरोपित सुरेश का रामलाल से शराब पीने की बात पर विवाद होता रहता था। घटना के एक दिन पहले भी सुरेश से रामलाल ने गाली-गलौज की थी। दिनेश को खेत से सब्जी तोड़ने पर डंडा मारा था। आरोपितों ने कबूला कि वे बदला लेना चाहते थे। इसलिए खेत में सोते समय उन्होंने किसान को चाकू से गोदकर मार डाला था। हत्या के बाद दोनों आरोपित पास के ही गांव में शादी में चले गए और वहां दावत उड़ाते रहे, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों आरोपित गिरफ्तार किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story