उज्जैनः तीन मई से शुरू होगी पंचक्रोशी यात्रा, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
उज्जैन, 1 मई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा आगामी तीन मई से शुरू होगी और सात मई तक चलेगी। इस यात्रा के सफल और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ रात्रि भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा, एसडीएम उज्जैन दक्षिण अर्थ जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में छांव, उचित प्रकाश हेतु हाई मास्ट लाईट, सीसीटीवी, टेंट, घाटों पर साफ सफाई, महिला श्रद्धालुओं के स्नान के लिए उचित व्यवस्था, पड़ाव स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था, सभी पड़ाव स्थलों पर कंट्रोल रूम, हर पड़ाव पर पीडीएस की दुकानें, यात्रा मार्ग पर सभी पड़ाव स्थलों पर अस्थाई अस्पताल, एम्बुलेंस तथा पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था, मलेरिया विभाग के द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई भी परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह द्वारा यात्रा के निरीक्षण की शुरुआत श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर की गई। यहां पर उन्होंने मंदिर के पुजारी राजेंद्र जोशी से यात्रा संबंधित चर्चा की। यहां मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थापित चिकित्सा केंद्र पर उपलब्ध दवाईयों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य पड़ाव श्री पिंगलेश्वर महादेव का निरीक्षण कर वहां पर श्रद्धालुओं से चर्चा की और श्रद्धालु के सामान के रखरखाव की उचित व्यवस्था ,पर्याप्त मात्रा में दूध,पानी आदि की उपलब्धता रखने के दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।
इसके साथ कलेक्टर द्वारा रामघाट और नरसिंह घाट पर साफ सफाई, पानी और सुरक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए भीड़ प्रबंधन, यात्रा मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश के उचित प्रबंधन के दिशा निर्देशों को कड़ाई से पालन करवाने को आदेशित किया गया। इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी घाट, करोहन पड़ावों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने श्रद्धालों से की चर्चा
कलेक्टर ने रात्रि भवन के दौरान पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालुओं से चर्चा भी की। उन्होंने उनके सामान के रखरखाव इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं के समान के उचित रखरखाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की गई समुचित व्यवस्थाएं
गौरतलब है कि 3 तारीख को यात्रा का प्रारंभ श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पटनी बाजार से होगा। यात्रा के पड़ाव पिंगलेश्वर पर श्रद्धालुओं की चिकित्सा के लिये 10 बिस्तरीय, त्रिवेणी पर 6 बिस्तरीय, राघोपिपल्या पर 6 बिस्तरीय, करोहन मुख्य पड़ाव पर 15 बिस्तरीय, नलवा उप पड़ाव पर 10 बिस्तरीय, अंबोदिया मुख्य पड़ाव पर 10 विस्तरीय, सोडंग पर 6 बिस्तरीय, कालियादेह उप पड़ाव पर 6 विस्तरीय, जैथल मुख्य पड़ाव पर 10 बिस्तरीय व उण्डासा मुख्य पड़ाव पर 10 बिस्तरीय प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाये गये हैं। जिला पंचायत द्वारा सभी पड़ाव स्थलों पर आवश्यकता अनुसार टेन्ट लगाये जा चुके हैं। साथ ही अस्थाई शौचालय, संकेतक, पीए सिस्टम और सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी गांवों में पीने के पानी और छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) द्वारा यात्रा मार्ग में पड़ने वाली झाड़ियों की साफ-सफाई, नार्ग में लगे फेंसिंग और बागड़ को हटाये जाने की कार्यवाही, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में संकेतक लगाये जाने, यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किये जाने की कार्यवाही की गई है।
लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) द्वारा पड़ाव स्थों के साथ-साथ यात्रा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था, क्रॉसिंग एवं चौराहों पर स्ट्रीट लाईट तथा हाईमास्ट लगाये जा चुके हैं। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर 500 मीटर की दूरी पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पड़ाव स्थल पर दो-दो पानी के टैंकर सांची दुग्ध संघ की ओर से लगाये गये हैं। पड़ाव स्थल पर स्नान के लिये ओपन शॉवर लगवाये गये हैं। महिलाओं के स्नान के लिये पृथक से व्यवस्थाएं की गई हैं। एमपीईबी द्वारा सभी पड़ाव स्थलों पर केबलिंग का कार्य किया जा चुका है। पड़ाव स्थल पर मेंटेनेंस की टीम पूरे समय उपलब्ध रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।