उज्जैन: अब महाकालेश्वर मन्दिर में 24 घंटे मिलेगा लड्डू भोग प्रसाद
उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से हरसिद्धि मंदिर के समीप संचालित पद्मभूषण पं.सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के बाहर बनाए गए कक्ष से अब भक्तों को 24 घंटे महाकालेश्वर भगवान का लड्डू भोग प्रसाद मिलेगा। यह प्रसाद बेसन व रागी से बनाया जाएगा।
मंदिर प्रशासक सह अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा सामान्यत: काउंटर प्रात: 6 से रात्रि 11 बजे तक संचालित किए जाते हैं। अब अतिथि निवास के समीप स्थापित किए गए नवीन काउंटर से 24 घंटे भक्तों को लड्डू प्रसाद प्राप्त होगा। बहुत से भक्त रात्रि कालीन महाकाल दर्शन के लिए आते हैं और उन्हें जल्दी जाना भी होता है। रात्रि कालीन काउंटर नहीं होने से प्रसाद नहीं ले पाते थे। भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है। यहां बेसन एवं रागी दोनों प्रकार के लड्डू प्राप्त होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

