उज्जैन: जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
उज्जैन, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तराना तहसील में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी का संदेश महंत के नंबर पर आया है। महंत ने शुक्रवार को जिले की तराना तहसील के थाने में और साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।
तराना थाना पुलिस ने बताया कि तराना स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर/आश्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती के व्हाट्सएप नंबर पर बीती 24 दिसंबर की शाम +821057626586 मोबाइल नंबर से लगातार धमकी भरे संदेश भेजे गए। पुलिस के अनुसार इसमें मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बोलने और महाशिवरात्रि के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गंभीर धमकियां दी गई हैं। महंत ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दो बार धमकियां दी जा चुकी हैं। कुछ दिन पहले मंदिर परिसर में दानपेटी के भीतर भी एक पत्र मिला था, जिसमें उन्हें मार डालने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरे संदेश आए है, वह दक्षिण कोरिया के कोड से पंजीकृत है।
महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम रोकने की धमकी
महंत मोहन भारती ने पुलिस से तत्काल जांच कर दोषियों को पकडऩे की मांग की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक लाख सनातनियों को एक साथ जोडक़र बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजर रही है। इसी वजह से मोबाइल पर धमकी भेजी गई है।
इनका कहना है...
एसपी प्रदीप शर्मा ने चर्चा में बताया कि व्हाट्सएप पर धमकी दिए जाने की शिकायत मिली है। इसकी जांच करवाई जा रही है। वहीं तराना थाना प्रभारी आरएस भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

