उज्जैन के जालसाज इंदौर में बना रहे थे जाली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन के जालसाज इंदौर में बना रहे थे जाली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार


उज्जैन, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने पांड्याखेड़ी रेलवे ब्रिज के नीचे छापेमारी कर 17 लाख 50 हजार रुपये के जाली भारतीय नोटों के साथ दो युवकों को धर दबोचा। दोनों आरोपियों के पास से 500-500 रुपये के कुल 35 बंडल बरामद हुए जो देखने में एकदम असली जैसे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये नोट इंदौर के अरविंदो अस्पताल के सामने श्री गंगा विहार कॉलोनी के एक फ्लैट में छापे जा रहे थे।

शुक्रवार दोपहर मुखबिर से खबर मिली थी कि भारी मात्रा में नकली नोट लेकर दो लोग उज्जैन में डिलीवरी देने आ रहे हैं। थाना चिमनगंज मंडी और क्राईम ब्रांच की टीम ने राजरायल कॉलोनी से पांड्याखेड़ी ब्रिज तक इलाका घेर लिया। तलाशी के दौरान ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी के पास दो युवक संदिग्ध हालत में दिखे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी की वजह से पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ चीनू गोसर 26 वर्ष निवासी गऊघाट रेलवे कॉलोनी और दीपेश चौहान 22 वर्ष निवासी शिवगंगा सिटी हाटकेश्वर के रूप में हुई। हिमांशु के पास से 11 लाख और दीपेश के पास से 6.50 लाख रुपये के 500-500 के जाली नोट मिले। सभी नोटों में सिक्योरिटी थ्रेड, माइक्रो प्रिंटिंग, ग्रीन इंक पैटर्न तक था, जो आम आंखों से पकड़ में नहीं आ रहा था।

हाई क्वालिटी मशीन से करते थे प्रिंट

आरोपियों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच और चिमनगंज पुलिस की टीम ने इंदौर में श्री गंगा विहार कॉलोनी के फ्लैट पर छापा मारा। वहां से हाई क्वालिटी ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन, स्पेशल करेंसी पेपर, प्रिंटिंग केमिकल, सिक्योरिटी थ्रेड, कटर मशीन और सैकड़ों अधबने और तैयार नोटों की शीट्स बरामद हुईं। पुलिस का मानना है कि यह रैकेट काफी दिनों से चल रहा था और मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी नोट सप्लाई किए जा रहे थे।

इंदौर से चला रहे थे गौरखधंधा

कड़ी पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे इंदौर में अपने साथी राजेश बरबटे (फरार) के साथ मिलकर यह धंधा चला रहे थे। 10 लाख के जाली नोट 1 लाख असली में बेचते थे। हैरानी की बात यह कि हिमांशु पहले भी इंदौर और उज्जैन में नकली नोट के कई मामलों में जेल जा चुका है। नीलगंगा और अन्नपूर्णा थाने में उसके खिलाफ 489ए, बी, सी, डी, ई और 120बी भादवि के प्रकरण दर्ज हैं।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चिमनगंज मंडी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 178, 179, 180 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सभी बरामद सामान और नोटों को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। फरार आरोपी राजेश बरबटे और पूरे नेटवर्क को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है।

इनका कहना है....

क्राईम ब्रांच और चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख 50 हजार रुपए के जाली नोट पकड़े है। आरोपियों द्वारा इंदौर में फ्टैल लेकर वहां पर 500-500 रुपए के नोट प्रिंट किए जाते थे।

प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story