उज्जैन : तहसील कार्यालय महिदपुर की महिला प्रवाचक 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन : तहसील कार्यालय महिदपुर की महिला प्रवाचक 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


उज्जैन, 12 मार्च (हि.स.)। लोकायुक्त उज्जैन ने जिले की तहसील कार्यालय महिदपुर की महिला प्रवाचक काे बुधवार काे पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसकी यह पहली किस्त थी।

आवेदक हाकम चौहान पिता भैरूलाल निवासी मादुपुरा जमीन खेड़ा खजूरिया, महिदपुर द्वारा 6 मार्च 25 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि उसके द्वारा तहसील कार्यालय में पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए आवेदन दिया था। जिसके एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ दीपा चेलानी द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। बुधवार को ट्रैप आयोजित कर प्रवाचक दीपा चेलानी को आवेदक से प्रथम किश्त में 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

टीम में डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर,का.वा.प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीता बेस, आरक्षक ऋतु मालवीय, कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि पुरानीया थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story