उज्जैन : फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, खेत में मिला शव
उज्जैन, 19 मार्च (हि.स.) । उज्जैन जिले में लहसुन की फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी गई। किसान का शव मंगलवार सुबह खेत में मिला। बताया जा रहा है कि किसान के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। इस मामले में किसी करीबी का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह घटना उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र के बालोदा लक्खा गांव की है। पुलिस के अनुसार किसान का नाम किशन सिंह चावड़ा (50 वर्ष) है। किसान का खेत घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। चावड़ा उपज की रखवाली के लिए खेत पर ही सोते थे। मंगलवार सुबह जब चावड़ा घर नहीं लौटे तो स्वजनों ने उनकी तलाश की। कुछ लोग जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें खाट पर मृत पाया गया। किसान के सिर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। मामले में किसी करीबी का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। बता दें कि किशनसिंह चावड़ा बड़नगर भारतीय किसान संघ की कार्यकारिणी के सदस्य थे। उनके दो बेटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /ललित /उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।