उज्जैन: महाकाल मंदिर में दर्शन हेतु उमड़े श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन: महाकाल मंदिर में दर्शन हेतु उमड़े श्रद्धालु


उज्जैन, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पिछले 4 दिनों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकाल मंदिर,महाकाल महालोक, काल भैरव, मंगलनाथ, सिद्धवट, गढक़ालिका, चिंतामण गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक बड़े क्षेत्र में एक समय में करीब एक लाख श्रद्धालु मिलेंगे। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी ने सभी मंदिरों में बतौर सुरक्षा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। वहीं यातायात व्यवस्था के लिए भी यातायात थाने का अतिरिक्त बल लगाया गया है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक सहित विभिन्न मंदिरों तथा शिप्रा नदी तट पर पिछले चार दिनों में 10 लाख ये अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। प्रतिदिन भक्तों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिरों में दर्शन करने के के चलते उन्होने सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए महाकाल मंदिर, महाकाल महालोक सहित कालभैरव मंदिर, गढक़ालिका, सिद्धवट, मंगलनाथ, चिंतामण गणेश मंदिर, अंगोरश्वर और हरसिद्धि मंदिर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। महाकाल मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण निजी सुरक्षा कंपनी के साथ ही तकरीबन 100 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। पूर्व से 150 जवान तैनात है ही। अब इनकी सुख्या 250 हो गई है।

यातायात व्यवस्था में लगे 80 जवान

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात थाना पुलिस ने भी 80 जवानों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया है। इन्हे यातायात व्यवस्था के लिए शहर के अलग-अलग पॉईंट पर तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर के बाहरी मार्गों से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story