उज्जैनः कलेक्टर ने किया इंजीनियरिंग महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः कलेक्टर ने किया इंजीनियरिंग महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


उज्जैन, 21 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम के बाहर गलियारे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गलियारे के बाहर पहरा दे रहे सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

दरअसल, स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा बलों के जवानों के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। कलेक्टर ने इसके पूर्व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश जारी करें। तैनात सुरक्षाकर्मियों को इंट्री गेट से अनावश्यक आवाजाही न हो और बिना इंट्री के कोई भी अन्दर प्रवेश न करे। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे उपस्थित थे। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

Share this story