राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी, दो की मौत, चार घायल

राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी, दो की मौत, चार घायल
WhatsApp Channel Join Now


राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी, दो की मौत, चार घायल


राजगढ़,11 नवंबर(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ग्राम पाड़ल्याबना के समीप महाराष्ट्र से राजस्थान सीकर जा रही फाॅरचूनर कार अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार हाइवे-46 स्थित ग्राम पाड़ल्याबना के समीप शनिवार सुबह अज्ञात वाहन से टकराकर फाॅरचूनर कार क्रमांक आरजे 23 यूसी 0707 तीन चार पलटी मार गई। हादसे में कार में सवार अर्जुनसिंह (38) पुत्र घीसालाल मीना, मुकेश(35)पुत्र बालूराम मीना निवासी सीकर राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं विनोद, प्रमोद, किशोर और वाहन चालक राजेश (30)पुत्र गोकुलसिंह गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है कि कार में सवार लोग दीपावली का त्योहार मनाने महाराष्ट्र से सीकर राजस्थान जा रहे थे, जो नागपुर एनएचआई प्रोजक्ट में कार्यरत है। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ धारा 279,337,304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story