अनूपपुर: पेड़ से गिरने व करंट लगने से दो महिलाओं की मृत्यु
अनूपपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में थाना भालूमांड़ अंतर्गत दो महिलाओं की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिसमें करंट लगने एवं एक पेड़ से गिरने का मामला है। परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई कर गवाहों के बयान लेकर परीक्षण के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम तितरीपोड़ी उप सरपंच कोमल प्रसाद केवट की 42 वर्ष की पत्नी भुमसेनिया बाई केवट रविवार सुबह दैनिक क्रिया करने बाद खाना बनाने के लिए कमरे के अंदर गई। इसी दौरान उसे अचानक करंट लगा। उसे गंभीर होने पर परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
दूसरी घटना में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गंभीरवा टोला दारसागर की है। यहां 35 वर्षीय महिला केसमवती पत्नी संतोष सिंह शनिवार को ईमली के पेड़ में चढ़कर ईमली तोड़ रही थी, तभी अचानक पेड़ से गिरने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।