अशोक नगर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अशोक नगर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत


अशोकनगर,18 जुलाई(हि.स.)। जिले के शाढौरा क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार शाम दो महिलाओं की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।

जानकारी अनुसार शाढौरा कस्बा क्षेत्र अंतर्गत यह हादसा उस समय हुआ जब गांव बंजरिया चक्क में खिलन सिंह कुशवाह के खेत में धान लगाई का काम हो रहा था। बताया गया कि यहां करीब 19 मजदूर धान लगाई करने खेत में गए हुए थे। जिनमें गौराबाई पति राजू कुशवाह और गीता बाई पति मंगलिया कुशवाह भी शामिल थीं।

शाम चार बजे के दरम्यान बिजली का तड़कना शुरू हुआ, महिलायें बिजली से अपना बचाव कर पाती इससे पहले कि दोनों महिलायें बिजली की चपेट में आ गईं और मौत हो गई। बताया गया कि मृतक महिलाओं के अलावा खेत में काम कर रहे अन्य कुछ मजदूर भी बिजली की चपेट में आने से घायल हुए हैं।बिजली की चपेट में आईं महिलाओं और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों का उपचार जिला चिकित्‍सालय में जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story