इंदौरः शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई, अवैध मदिरा सहित दोपहिया वाहन जप्त

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई, अवैध मदिरा सहित दोपहिया वाहन जप्त


इंदौर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा और दोपहिया वाहन जब्त किया है, जिसका कुल मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है।

सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। आज की कार्रवाई में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी, वृत्त महू सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री, पवन टिकेकर की टीम के संयुक्त दल ने अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई में कोदरिया मार्ग पर एक्टिवा वाहन (MP09 DP 8356) से अवैध रूप से परिवहन की जा रही एक पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। मदिरा एवं वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है। वाहन सहित मदिरा को जप्त करते हुए आरोपी रमेश पुत्र देवीलाल निवासी कोदरिया महू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story