मप्र विस चुनाव : दो पहिया वाहन रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
- कलेक्टर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना
भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन- 2023 अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदाता जागरूकता का संदेश देने रविवार को अटल पथ से आयोजित दो पहिया वाहन रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कलेक्टर ने सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप ऋतु राज सिंह,जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक करना है। दो पहिया वाहन रैली में शहर के विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेताओं एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया जायेगा। यह रैली अटल पथ प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मर्गों से होते हुए भारत माता चौराहे पर समाप्त हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।